CRICKET : शुभमन गिल पर ICC ने लिया कड़ा फैसला, अब अंपायर से उलझना पड़ गया भारी

Edited By:  |
SHUBMAN GILL PER ICC NE LIYA KADA FAISLA

News Desk : ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की करारी हार के बाद चारोंतरफ किरकिरी हो रही है। इस बीच टीम इंडिया के साथ-साथ शुभमन गिल के खिलाफ ICC ने कड़ा फैसला लिया है।


शुभमन गिल की मुसीबत बढ़ी

टीम इंडिया की दूसरी पारी में शुभमन गिल को विवादास्पद तरीके से आउट देने के बाद अंपायर के फैसले पर काफी सवाल खड़े हो रहे थे। इस कैच के बारे में शुभमन गिल ने भी ट्वीट कर सवाल खड़े थे, जिसके बाद ICC ने सख्त फैसला लिया है और ट्वीट पर एक्शन लेते हुए शुभमन गिल के मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया है।

टीम इंडिया पर भी लगा जुर्माना

ICC ने बताया है कि शुभमन गिल ने अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन किया है, जो अंतर्राष्ट्रीय मैच का सार्वजनिक आलोचना या अनुचित टिप्पणी से संबंधित है। उधर, आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए टीम इंडिया पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया है। चूंकि टीम पर मैच फीस का सौ फीसदी जुर्माना लगा है, ऐसे में शुभमन गिल को अब अतिरिक्त जुर्माना देना होगा। वहीं, स्लो ओवर रेट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम पर 80 फीसदी जुर्माना लगा है।