शव मिलने से सनसनी : पटना में GPO पुल पर अज्ञात युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
shav milne se sansani

पटना:बड़ी खबर पटना से है जहां मीठापुर सब्जी मंडी के ऊपर जीपीओ पुल पर लावारिस हालत में युवक का शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी है.सूचना मिलते ही जक्कनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.पुलिस केFSLकी टीम शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.

पटना से गौतम की रिपोर्ट--