शर्मनाक : पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
लोहरदगा : बड़ी खबर लोहरदगा से जहां सेन्हा थाना क्षेत्र में दूसरे समुदाय के युवक ने पहचान छुपाकर आदिवासी युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को अरेस्ट कर जेल भेज दिया.
बताया जा रहा है कि सेन्हा थाना क्षेत्र के एक गांव में आरोपी युवक को युवती के साथ ग्रामीणों ने एक साथ रंगेहाथ पकड़ा है. सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक ने अपना सही नाम बताया. इसके बाद युवक को सेन्हा थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं युवक की पहचान उजागर होने के बाद युवती ने सेन्हा थाना में दुष्कर्म होने की बात कही और लिखित आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वहीं सेन्हा थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर धारा 376 लगाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को लोहरदगा जेल भेज दिया.
}