शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : पुलिस ने पटना जंक्शन समेत अन्य रेलवे स्टेशनों में 4 महिला समेत 14 को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
sharav taskari ke khilaf badi karrawai

पटना : बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां पुलिस ने पटना जंक्शन समेत विभिन्न रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन रेड के तहत 4 महिला सहित 14 शराब तस्करों को पकड़ा है.

बता दें कि ऑपरेशन रेड का विशेष संचालन ट्रेन में हो रहे शराब की तस्करी को रोकने के लिए शुरू किया गया है. ऑपरेशन रेड के तहत पटना जंक्शन पर शराब बेचने वाली 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी महिलाएं जमुई जिले की रहने वाली है. जमुई से यह देसी शराब लेकर पटना आई थी जहां पर यह यात्रियों को शराब बेचती थी. पुलिस ने पटना जंक्शन समेत अन्य रेलवे स्टेशन और ट्रेन में शराब तस्करी करने के मामले में 238 लीटर शराब जब्त किया है. वहीं इसके साथ 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.