खुशी के घर मे गम : शादी समारोह से लौट रहे तीन युवक की दर्दनाक मौत...परिजनों के बीच मचा कोहराम

Edited By:  |
Reported By:
SHADI SAMROH ME SAMIL HONE GAYE THREE YOVAK KI MAUT SE MACHA HARKAMP.

SASARAM:-बड़ी ही दुखद खबर रोहतास जिला से है ..जहां शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे तीन युवकों की सड़ दुर्घटना में मौत हो गई है।इस मौत के बाद परिजनों नें हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिला के तिलौथू थाना क्षेत्र के मनहनिया के पास एक वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक आपस में चचेरे भाई थे तथा सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयपुर गांव का निवासी थे। बताया जाता है कि तीनों युवक एक शादी समारोह से एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे के शिकार हो गए। हादसे के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है। मृतक गुड्डू सोनी उर्फ राहुल, सोनू सोनी तथा अंकुश कुमार थे।