नरकंकाल मिलने से सनसनी : धनबाद में पेड़ से लटका मिला शव, जमीन पर बिखरे थे शरीर के हिस्से
                                                    
                                                धनबाद में एक नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. शव पेड़ से लटका हुआ था. जबकि शरीर के हिस्से जमीन पर बिखरे पड़े थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई.
वायरल हो रहा था फोटो और वीडियो
मामला रामकनाली ओपी इलाके के 6 नंबर बस्ती के पास का है. यहां पहाड़ के जंगल में एक नरकंकाल मिला. दरअसल सोशल मीडिया पर नरकंकाल होने का फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जिसकी जानकारी रामकनाली ओपी को लगी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो मामले को सही पाया. पेड़ से नरकंकाल का सिर लटका हुा था. जबकि शरीर के अन्य हिस्से जमीन पर बिखरे पड़े थे.
5 महीने पूर्व मौत की आशंका
नरकंकाल के कई हिस्से घटनास्थल से गायब हैं. आशंका जताई जा रही है कि ये मौत 5 महीने पूर्व हुई होगी. रामकनाली ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने बताया कि नरकंकाल को जब्त कर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही नरकंकाल को जांच के लिये लैब भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.