सर्वधर्म सामूहिक विवाह : 101 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे, बिना दहेज के हुए प्रेरणादायक विवाह
धनबाद:जिले के रणधीर वर्मा स्टेडियम गोल्फ ग्राउंड में आज सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति की ओर से भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुल 101 जोड़ों का एक साथ सामूहिक विवाह पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम में सभी धर्मों के जोड़े ने बिना दहेज विवाह कर सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया. विवाह से पूर्व सभी 101 दूल्हों की भव्य बारात भी धूमधाम से निकाली गई. बराती ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते हुए जमकर आतिशबाजी करते हुए विवाह स्थल तक पहुंचे.विवाह स्थल पर समधी मिलन के बाद सभी जोड़े एक दूसरे को सामूहिक वरमाला पहनाया.जिसके बाद विधि-विधान के साथ विवाह की रस्में पूरी की गई.
इस सर्वधर्म सामूहिक विवाह की खास बात यह रही कि यह पूरी तरह दहेज रहित रहा. आयोजन समिति की ओर से सभी दूल्हा-दुल्हन को गृहस्थी का पूरा सामान दिया गया,ताकि वे नए जीवन की शुरुआत आत्मसम्मान और सुविधा के साथ कर सकें.आयोजन समिति ने इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में यह संदेश दिया कि बिना दहेज के भी विवाह धूमधाम से और सम्मानपूर्वक किया जा सकता है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया.
धनबाद से कुंदन विश्वकर्मा की रिपोर्ट