सारठ में बैंक लूटने की कोशिश : अज्ञात लुटेरों ने कैश बोल्ट तोड़ने का किया प्रयास, छानबीन में जुटी पुलिस

Edited By:  |
sarath mai bank lootne ki koshish

सारठ:देवघर के सारठ से बड़ी खबर सामने आ रही है.सारठ थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर एनएच 114 ए स्थित एसबीआई बैंक में अज्ञात लुटेरों ने बीती रात बैंक लूटने का असफल प्रयास किया.


बताया जा रहा है कि अज्ञात डकैतों ने सारठ स्थित एसबीआई शाखा में तीन ताला तोड़कर बैंक लूटने का प्रयास किया. लुटेरों ने कैश बोल्ट तोड़ने का प्रयास किया लेकिन इसमें वो विफल रहा. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी है.