Bihar News : तेजस्वी यादव के खिलाफ सम्राट चौधरी और नित्यानंद राय का होना था चुनावी प्रचार, मौसम ने नहीं दिया साथ, दोनों कार्यक्रम हुआ रद्द

Edited By:  |
Samrat Choudhary and Nityanand Rai were to campaign against Tejashwi Yadav, weather did not cooperate, both the programs got cancelled.

बिहार:- हाजीपुर में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का होने जा रहा था आगमन वहीं भारी बारिश के कारण कार्यक्रम हुआ रद्द, यह कार्यक्रम बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के चकौसन कुतुबपुर में आयोजित हुई थी।

यह कार्यक्रम राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी सतीश कुमार के पक्ष में होनी थी राघोपुर विधानसभा के बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित की गई थी लेकिन भारी बारिश के कारण रद्द हो गई।

आज राघोपुर विधानसभा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का आगमन होने जा रहा था जो की बारिश के कारण दोनों कार्यक्रम रद्द हो गया।

सम्राट चौधरी के साथ सभा होना था चौकोसन के चोर इलाके में खाली जगह पर, जहां बारिश ने पूरे मिट्टी को गिला कर दिया, हेलीपैड भी बरसात में भीग गई, यही सब कारण को देखते हुए कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है ।

इसी क्षेत्र में नित्यानंद राय का भी चुनावी चौपाल सभा होना था लेकिन बरसात और मौसम खराब होने के कारण वह भी सभा को कैंसिल कर दिया गया है।

राघोपुर विधानसभा सीट पर नेता प्रतिपक्षRJD युवा नेता तेजस्वी यादव भी मैदान में है, और दूसरीओर एनडीए बीजेपी प्रत्याशी सतीश कुमार भी राघोपुर विधानसभा सीट पर मैदान में है।इसी चुनावी मुकाबले को लेकर सम्राट चौधरी मतदाताओं से एनडीए प्रत्याशी सतीश कुमार यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील करने वाले थे।राघोपुर विधानसभा सीट2010को छोड़कर लंबे समय से लालू परिवार के कब्जे में है, साल2010की चुनाव में एनडीए प्रत्याशी सतीश कुमार यादव ने राबड़ी देवी को13600मतों से हराया था।इसके बाद राबड़ी देवी ने अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को राघोपुर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है इसके बाद से इस सीट से लगातार तेजस्वी यादव विधायक है। हालांकि इस साल2025के चुनाव में एनडीए प्रत्याशी सतीश कुमार यादव के लिए चुनौती बना हुआ है।