सांसद मनोज तिवारी पहुंचे गिरिडीह : बाबा दुखहरण नाथ मंदिर में रुद्राभिषेक पर भक्तिगीत गाकर उपस्थित लोगों को झुमाया

Edited By:  |
saansad manoj tiwari pahunche giridih

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां आज सावन की आखिरी सोमवारी पर भाजपा सांसद और मशहुर गायक मनोज तिवारी गिरिडीह पहुंचे. लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. मनोज तिवारी ने बाबा दुखहरण नाथ मंदिर में रुद्राभिषेक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर बाबा भोले के जयकारा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा.



मनोज तिवारी ने दुखहरण नाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ की कई भक्तिगीत गाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. मनोज तिवारी के गायिकी पर लोग झूमने लगे. साथ ही 2 और 3 नवंबर को गिरिडीह में बाबा बागेश्वर का दरबार सजेगा इसकी घोषणा भी सांसद मनोज तिवारी ने की है.