Rojgar Mela 2025 : PM मोदी ने 51000 युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र, रांची में भी अभ्यर्थियों को मिला ज्वॉइनिंग लेटर
रांची : रोजगार मेला के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में शनिवार को 47 स्थानों पर सरकारी नौकरियों में 51000 से अधिक अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों में जॉब के लिए नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया.
रांची में केंद्र सरकार की केंद्रीय जीएसटी और सेन्ट्रल एक्साइज द्वारा सीसीएल दरभंगा हाउस ने भी लगभग 300 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ इसमें शामिल हुए.
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और युवाओं को प्रेरित किए. पीएम ने युवाओं से कहा कि आज भारत लगातार आगे बढ रहा है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता से जो जो वादा किए थे उसे एक-एक कर धरातल पर उतार रहे हैं. प्रधानमंत्री ने दस साल में लाखों युवाओं को नौकरी देने का काम किया है. आज देश का यही युवा देश को आगे ले जाएंगे और विकसित राष्ट्र बनायेंगे. उन्होंने कहा कि आपको जो भी जिम्मेवारी दी गई है उसे ईमानदारीपूर्वक पालन करें.