रोहतास में दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी की हत्या : हथियारबंद अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम, जानें मामला

Edited By:  |
rohtas me dindahade finance karmi ki hatya

रोहतास : खबर है रोहतास से जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मार दी। घटना के दौरान ही फाइनेंस कर्मी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी मिल रही है कि इस दौरान अपराधियों ने लूट की वारदात को भी अंजाम दिया। वहीँ सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुटी।

मामला रोहतास के नोखा थाना क्षेत्र के की है जहां हथियारबंद अपराधियों ने भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी निखिल कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से कैश भी लूट ली है। वहीँ सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। साथ ही मामले की जाँच में जुट गई है।

रंजन सिंह की रिपोर्ट