ROAD ACCIDENT : रांची के तमाड़ में कंटेनर ने सड़क पर खड़े अलकतरा लदे टैंकर में मारी टक्कर, कंटेनर चालक की मौत

Edited By:  |
Reported By:
road accident

रांची: बड़ी खबर रांची से है जहां तमाड़ के दिऊड़ी मंदिर के समीप जमशेदपुर से रांची की ओर जा रही कंटेनर ट्रक ने सड़क पर खड़ी टैंकर में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कंटेनर चालक की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

बताया जा रहा है कि रांची-टाटा राजमार्ग पर तमाड़ के दिऊड़ी मंदिर के पास कंटेनर ने खड़ी टैंकर में टक्कर मारी जिससे चालक की मौत हो गई. टैंकर में अलकतरा लदा हुआ था और ब्रेकडाउन होने के कारण सड़क पर खड़ा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही कंटेनर ट्रक ने पीछे से टैंकर से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर तमाड़ पुलिस मौके पर पहुंची. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला जा सका. गंभीर रूप से घायल चालक को तत्काल तमाड़ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृत चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार निवासी तपन दास के रूप में हुई है. हादसे के बाद रांची-जमशेदपुर एनएच-33 करीब एक घंटे तक बाधित रहा. पुलिस ने रोड जाम हटाकर यातायात बहाल कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा.