ROAD ACCIDENT : गिरिडीह में कंटेनर की चपेट में आने से महिला की मौत, 3 घायल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Edited By:  |
road accident

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे के औरा मोड़ के समीप कंटेनर ने एक ही परिवार के 4 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में 1 महिला की मौत हो गई. वहीं 3 व्यक्ति घायल बताये जा रहे हैं. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया है.

बताया जा रहा है कि बगोदर थाना क्षेत्र के एनएच स्थित औरा मोड़ के पास कंटेनर वाहन ने 4 लोगों को कुचला. हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गये. 1 महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड जाम कर दिया है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के साथ-साथ बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह और पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो भी मौके पर पहुंचे. पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का काम कर रही है. इधर घटना के बाद ड्राइवर कंटेनर को मौके पर ही खड़ा कर फरार हो गया है.