BIHAR NEWS : RJD समर्थकों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ की नारेबाजी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Edited By:  |
RJD supporters raised slogans against the Congress state president, video goes viral on social media

औरंगाबाद:-औरंगाबाद जिले मेंRJD समर्थकों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह कुटुंबा विधानसभा के विधायक राजेश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। देव प्रखंड के पथरा गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय का शिलान्यास करने पहुंचे थे। जहां पहले से मौजूद कुछ युवकों ने इसके विरोध में नारेबाजी करना शुरू कर दिया। इससे संबंधित वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हाथ में राजद का झंडा लिए राजेश कुमार मुर्दाबाद, राजेश कुमार गो बैक के नारे लगाते देखे जा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष के सुरक्षा कर्मियों व वहां मौजूद स्थानीय थाना की पुलिस ने विरोध में नारेबाजी कर रहे लोगों को शांत करने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने पुलिस कर्मियों की भी नहीं सुनी और लगातार नारेबाजी करते रहे। लेकिन विरोध करने वाले लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी और जब तक वे वहां मौजूद रहे तब तक नारेबाजी करते रहे।


बताते चलें कि राजेश कुमार कुटुंबा (सुरक्षित) विधानसभा से दूसरी बार विधायक हैं। इस बार तीसरी बार मैदान में है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने कुटुंबा विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि कुटुंबा मेरे दिल में बसता है। मेरे पिताजी यहां से दो-दो बार विधायक रह चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई काम किया है। कुटुंबा से मेरी यादें जुड़ी हुई है। इसलिए मैं फिर से कुटुंबा विधानसभा से ही चुनाव लडूंगा।

औरंगाबाद से मंन्टू कुमार की रिपोर्ट