RJD कार्यालय में चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती : मंगनी लाल मंडल ने कहा-किसानों के हित में चौधरी साहब के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता

Edited By:  |
rjd karyalay mai chaudhari charan singh ki 123wi jayanti

पटना : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 गोपाल कृष्ण चंदन की अध्यक्षता में राजद प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में भारत रत्न किसान नेता चौधरी चरण सिंह जी की 123वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया. ‌राजद प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

इस अवसर पर पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, विधायक शंकर यादव, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरूण यादव,पूर्व विधायक रवीन्द्र सिंह, सुदय यादव, किसान नेता दिनेश सिंह,प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, निर्भय अंबेडकर, संजय यादव, प्रमोद कुमार राम, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय, राजद नेता शंभू भूषण, बबलू मालाकार, राजेश पाल, उपेन्द्र चंद्रवंशी , चंदेश्वर प्रसाद सिंह, पुलिस राय, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी सहित पार्टी के अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे.

इस अवसर पर अपने संबोधन में राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों के हितों में जो कार्य किया था , वो अब नहीं दिख रहा है. किसानों की बात करने के कारण ही उन्हें अधिक दिनों तक सत्ता में नहीं रहने दिया गया, लेकिन जब तक वे रहे अन्नदाताओं, खेतों और खलिहानों तथा किसानों की हिफाजत के लिए कार्य किये.

उससे किसानों का मनोबल बढ़ाने के लिए जो योगदान दिया उसे भुलाया नहीं जा सकता है. आज किसानों और मजदूरों की बातों और आवाज को केंद्र और राज्य की सरकार सुन नहीं रही है. हमें किसानों की आवाज़ बनना होगा.

किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गोपाल कृष्ण कुमार चंदन ने कहा कि आज जो केन्द्र में सरकार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही है वह किसानों के हितों के साथ के साथ खिलवाड़ कर रही है. दिल्ली में जो बैठे हुए हैं वह किसानों के प्रतिनिधि नहीं हैं, वहां अडानी और अंबानी के हितों की रक्षा करने वाले लोग केन्द्र की सत्ता में हैं.

इस अवसर पर शिव कुमार यादव, रामचंद्र जी, आलोक झा, संतोष यादव, राजेश यादव, संतोष कुमार, मंगल राम, सुरेंद्र प्रसाद, मो एहतेशामुल हक एवं वरिष्ठ नेतागण ने चौधरी साहब के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की.