हाई लेवल मिटिंग : अपराध पर नियंत्रण को लेकर रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने की मीटिंग
Edited By:
|
Updated :15 Jul, 2025, 03:35 PM(IST)
Reported By:
रांची- अपराध पर नियंत्रण को लेकर रांची ग्रामीण पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है। जेल से छूटने वाले अपराधियों पर अब कड़ी नजर रखी जाएगी। चौक-चौराहों पर अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। इसी सिलसिले में ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने एक अहम क्राइम मीटिंग की, जिसमें सभी डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद रहें।
रांची ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने सोमवार को क्राइम कंट्रोल को लेकर एक समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी डीएसपी,इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए मीटिंग के दौरान एसपी ने जेल से छूटे पुराने अपराधियों की निगरानी तेज करने का निर्देश दिया। खासतौर परआर्म्स एक्ट चोरी और लूट जैसे मामलों में शामिल आरोपियों को चिन्हित करने और उन पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।