रांची में वीबी-जी राम जी को लेकर कार्यशाला : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पार्टी के पदाधिकारियों से अधिनियम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने को कहा

Edited By:  |
Reported By:
ranchi mai vb-jee ram jee ko lekar karyashala

रांची :भाजपा प्रदेश कार्यालय रांची में सोमवार को केंद्र सरकार के विकसित भारत ग्रामीण रोजगार एवं आजीविका मिशन गारंटी अधिनियम,वीबी-जीरामजी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सम्बोधित किया. कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मबीर सिंह,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी और प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू समेत प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे.

कार्यशाला में केंद्रीय मंत्री ने वीबी-जीरामजी अधिनियम की खूबियों से प्रदेश पदाधिकारियों को अवगत कराया. केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि यह अधिनियम पूर्व की मनरेगा योजना से कैसे बेहतर है. उन्होंने पदाधिकारियों से अधिनियम की जानकारी और इसका लाभ प्रदेश के जन- जन तक पहुंचाने को कहा. कार्यशाला को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सम्बोधित किया.

कार्यशाला के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में प्रदेशों की भागेदारी बढ़ाई गई है. ताकि,राज्य सरकारें भी पूरी जवाबदेही से काम करें. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि पिछली मनरेगा योजना और वीबी-जीरामजी में एक अंतर यह है कि इस बार स्थानीय जरुरत के हिसाब से दीर्घकालिक और ठोस आधारभूत संरचनाओं के विकास को प्राथमिकता मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि काम हो या ना हो. मजदूरों को भत्ता मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने जीरामजी अधिनियम का विरोध कर रहे विपक्षी दलों को भी आड़े हाथों लिया. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए के अभी तक के कार्यकाल में भी मनरेगा में कई सुधार किए गए हैं. यूपीए और एनडीए के दस वर्षों के कार्यकाल की तुलना करें,तो श्रम दिवस,जारी की गई केंद्रीय निधि और मजदूरों को दिए गए भत्ते के मामले में मौजूदा केंद्र सरकार कांग्रेस की पिछली सरकार से काफ़ी आगे है.