रांची के निवारणपुर में गैस रिसाव : L&T के काम के दौरान फटी गेल की पाइपलाइन, लोगों में दहशत, पाइपलाइन को किया गया बंद

Edited By:  |
ranchi ke niwaranpur mai gas risaw

रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां निवारणपुर इलाके में बुधवार सुबह अचानक फ्लाईओवर के नीचे चल रहे मरम्मत कार्य के दौरान गेल इंडिया की गैस पाइपलाइन फट गई. पाइप लाइन फटने से इलाके में तीव्र गैस रिसाव शुरु हो गया. इससे लोगों में दहशत फैल गई.

बताया जा रहा है कि निवारणपुर में फ्लाइओवर के नीचे एल एंड टी कंपनी द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा था. इसी दौरान पाइपलाइन फटते ही इलाके में तीव्र गैस रिसाव शुरू हो गया. इससे काफी अफरा तफरी मच गई. आसपास के घरों और दुकानों को तुरंत खाली कराया गया. वहीं दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं.लेकिन गेल की टेक्निकल टीम को पहुँचने में दो घंटे का समय लग गया. करीब दो घंटे के बाद गैस रिसाव को नियंत्रित किया जा सका. इस मौके पर मौजूद टीम ने पाइपलाइन को बंद कर मरम्मत कार्य शुरू किया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हम सब डर के मारे घर से बाहर निकल आए.बहुत तेज गैस की बदबू आ रही थी.साँस लेना मुश्किल हो गया था. फिलहाल प्रशासन द्वारा इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. एल एंड टी और गेल के अधिकारियों से जवाबतलबी की तैयारी की जा रही है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट-