रांची के बुंडू में बारिश से कच्चा मकान गिरा : मकान के मलबे के नीचे दबकर किशोर की मौत, घटना से सनसनी
रांची: बड़ी खबर रांची से है जहां बुंडू अनुमंडल के सोनाहातु प्रखंड स्थित तेलवाडीह गांव में रविवार रात भारी बारिश के दौरान एक कच्चा मकान अचानक गिर गया. मकान गिरने से मलबे के नीचे दबकर12साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी है.
बताया जा रहा है कि सोनाहातु प्रखंड के तेलवाडीह गांव में रविवार रात घर में पूरे परिवार के लोग सो रहे थे. इसी दौरान भारी बारिश से कच्चा मकान अचानक ढहकर गिर गया. घटना से पूरे परिवार के लोग सहम गये लेकिन जब तक गांव वाले मदद के लिए पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी और 1 बच्चे की मौत हो गई हालांकि घर के लोग भी घायल हो गए.
घटना के बाद स्थानीय लोगों का आरोप है कि अगर अबुआ आवास योजना के तहत समय पर पक्का मकान मिला होता,तो ये हादसा टल सकता था. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर सरकारी योजनाएं ज़रूरतमंदों तक समय पर क्यों नहीं पहुंचती है?
आज एक मां की गोद उजड़ गई. उस माँ की दर्द का जिम्मेदार कौन है?घटना बुंडू अनुमंडल के सोनाहातू प्रखंड क्षेत्र के तेलवाडीह गांव की है.