रामगढ़ में अचानक चलती कार में लगी आग : धू-धू कर कार जल कर नष्ट, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

Edited By:  |
ramgarh mai achanak chalti car mai lagi aag

रामगढ़ : बड़ी खबर रामगढ़ से जहां रामगढ़-रांची मार्ग पर पटेल चौक के पास चलती कार में अचानक आग लग गई. कार में बैठे व्यक्ति अचानक धुआं देख वाहन से निकल कर भागे. कार धू धू कर जल गई. मौके पर पुलिस और अग्निशमन की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाया गया.


बताया जा रहा है कि रामगढ़ जिले से गुजरने वाली एनएच 33 स्थित पटेल चौक ओवरब्रिज पर एक कार में अचानक आग लग गई. आग लगने से कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई घटना से राहगीरों में अफरा तफरी का माहौल हो गया.


घटन के संबध में बताया जाता है कि रांची-रामगढ़ एनएच 33 के पास पटेल चौक ओवरब्रिज पर हजारीबाग से रांची की ओर जा रही कार में अचानक आग लग गई. आग लगने से कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. बताया जाता है कि गाड़ी में एक आदमी सवार था जो पूरी तरह से सुरक्षित है. आग लगने के बाद वह तुरंत गाड़ी से बाहर निकल गया. आग कैसे लगी है यह कोई भी नहीं बता पा रहा है. मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग बुझाई गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची.