रामगढ़ के नेमरा में गुरुजी के श्राद्ध का 7वां दिन : CM हेमन्त ने परिजनों संग दिवंगत आत्मा की शांति हेतु किया "सात कर्म"
Edited By:
|
Updated :11 Aug, 2025, 01:58 PM(IST)
Reported By:
रामगढ़: स्मृति शेष-दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के पारंपरिक श्राद्ध कर्म का आज यानि सोमवार को सातवां दिन है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने परिजनों संग दिवंगत आत्मा की शांति हेतु आज "सात कर्म" का पारंपरिक विधान पूरा किया.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मर्माहत हृदय से न सिर्फ एक बेटे का कर्तव्य निभा रहे हैं बल्कि दिवंगत "गुरुजी" के यादों को समेटे हुए अपने पैतृक गांव नेमरा से ही राजकाज की जिम्मेवारी का भी निर्वहन भी पूरी तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ कर रहे हैं.