राज्यपाल ने रतन टाटा के निधन पर जताया शोक : कहा,उनका निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति

Edited By:  |
rajyapal ne ratan tata ke nidhan per jataya shock

रांची : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने महान व प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा जी के निधन पर अत्यंत दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके निधन की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है. रतन टाटा जी ने उद्योग, शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्रों में अपने दूरदर्शी और नि:स्वार्थ योगदान से देश को नई ऊँचाइयाँ प्रदान की. उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व के कारण भारत ने न केवल व्यापारिक व उद्योग जगत में, बल्कि सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी विश्वस्तरीय पहचान बनाई.

राज्यपाल महोदय ने कहा है कि रतन टाटा जी की विनम्रता और परोपकार की भावना सदियों तक प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी. उनका निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. रतन टाटा जी का व्यक्तित्व और उनका नि:स्वार्थ समाज सेवा का दृष्टिकोण सदैव अविस्मरणीय रहेगा. उनके निधन से देश ने एक महान व्यक्तित्व और अनमोल रत्न खो दिया है. राज्यपाल महोदय ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि रतन टाटा जी के परिवारजनों और उनके अनगिनत प्रशंसकों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

ॐ शांति!