राज्य महिला आयोग का सख्त रुख : आयोग ने जिला प्रशासन से सभी गर्ल्स हॉस्टल और छात्रावासों की विस्तृत सूची देने का दिया निर्देश
पटना: बिहार राज्य महिला आयोग ने पटना जिले में संचालित सभी छात्रावासों को लेकर सख्त रुख अपनाया है.
आयोग ने जिला प्रशासन से जिले में चल रहे सभी गर्ल्स हॉस्टल और छात्रावासों (निबंधित व अनिबंधित) की विस्तृत सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
आयोग की अध्यक्ष अप्सरा द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पटना जिले में कितने छात्रावास संचालित हैं,उनमें से कितने निबंधित हैं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए वहां कौन-कौन सी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं,इसकी जानकारी आवश्यक है.
आयोग ने स्पष्ट किया है कि छात्राओं की सुरक्षा,सुविधा और अधिकारों की निगरानी के लिए यह जानकारी अनिवार्य है.
महिला आयोग ने जिलाधिकारी,पटना से आग्रह किया है कि पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के भीतर सभी छात्रावासों की सूची अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए.
आयोग के इस कदम को छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
पटना से ANKITA की रिपोर्ट