राजकीय श्रावणी मेला 2025 : देवघर DC ने श्रावणी मेला को लेकर कांवरिया रुट लाइन का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी जोरों पर है. देवघर जिला प्रशासन ने मेला की व्यवस्थाओं का जायजा लेना शुरू कर दिया है.
जिला उपायुक्त विशाल सागर, एसडीओ समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने कांवरिया रूट लाइन का शनिवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण की शुरुआत बाघमारा बस स्टैंड से हुई, जहां से अधिकारी दुम्मा, खिजुरिया होते हुए कांवरिया पथ की समीक्षा करते नजर आए. उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
डीसी ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष योजना बनाई जा रही है, ताकि कांवरियों को सुगम यात्रा का अनुभव हो. सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी. जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि 'देवतुल्य कांवरिया' देवघर से एक सुखद अनुभव लेकर लौटें. इसके लिए सफाई, स्वास्थ्य, पेयजल, यातायात और ठहरने की व्यवस्था को सशक्त किया जा रहा है. श्रावणी मेला के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं और बाबा बैद्यनाथ के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं. प्रशासन इस बार आयोजन को भव्य, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है.
आपको बता दें कि श्रावणी मेला झारखंड की पहचान है. इस साल श्रावणी मेला 11 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक लगेगा. 2025 के श्रावणी मेला में देवघर आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित है. इसी को लेकर देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने कई स्थानों का निरीक्षण किया है.