राजगीर में हीरो एशिया कप 2025 : नालंदा में ट्रॉफी गौरव यात्रा का किया गया भव्य स्वागत

Edited By:  |
rajgir mai hero asia cup 2005

नालंदा:बिहार के नालंदा स्थित फिटनेस पार्क बड़ी पहाड़ी,बिहार शरीफ में 27 अगस्त 2025 को कौशलेंद्र कुमार,सांसद,नालंदा,रीना यादव,बिहार विधान परिषद,कुंदन कुमार,जिलाधिकारी,नालंदाएवं भारत सोनी,पुलिस अधीक्षक,नालंदा द्वारा कार्यक्रम में ट्रॉफी गौरव यात्रा का भव्य स्वागत किया गया.

विदित हो कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में राजकीय खेल अकादमी- सह- खेल परिसर , राजगीर में हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन दिनांक 29 अगस्त से 7 सितम्बर 2025 तक निर्धारित है. इस प्रतियोगिता में कुल 8 देशों यथा भारत, चीन, जापान , चीन ताइपे, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, कज़ाख़िस्तान एवं बांग्लादेश की टीमें भाग ले रही हैं.

इस ट्रॉफी गौरव यात्रा में एनसीसी कैंडिडेट एवं नालंदा हॉकी टीम द्वारा भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया.

यह प्रतिष्ठित पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का 12वां संस्करण बिहार में पहली बार 29 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक राजगीर खेल परिसर के अत्याधुनिक अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित होगा.

बिहार में हीरो एशिया कप- 2025 का आयोजन हम सभी के लिए गौरव की बात है. यह न केवल राज्य की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल आयोजन की क्षमता को प्रदर्शित करेगा बल्कि पर्यटन,कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी बिहार की वैश्विक छवि को और सुदृढ़ करेगा.

बिहार में पहली बार आयोजित हीरो एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में भारत,चीन,जापान,चीनी ताइपे,मलेशिया,दक्षिण कोरिया,कजाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा लेंगी.

इस अवसर पर नगर आयुक्त , उप विकास आयुक्त, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण एवं स्थानीय लोग आदि उपस्थित थे.