BREAKING NEWS : बिजली विभाग के इंजीनियर के ठिकानों पर रेड, आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक्शन

Edited By:  |
Raids on premises of electricity department engineer, action taken in case of disproportionate assets

समस्तीपुर बिग ब्रेकिंग:समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना अंतर्गत वास्तु विहार में आर्थिक अपराधी इकाई की टीम ने समस्तीपुर बिजली विभाग के एसी विवेकानंद के वास्तु विहार स्थित किराए के आवास पर छापेमारी की। उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है, जिसकी कुल राशि2 करोड़74 लाख रुपये बताई जा रही है। यह राशि उनकी वैध आय से करीब78% अधिक है।


आवास से पूर्व आर्थिक अपराध की टीम ने बिजली कार्यालय पर उनके चैंबर के भी तलाशी लिया,बताया जा रहा है कि कुछ कागजात आदि भी जब्त किया गया है। अभी छापेमारी जारी है। ताला तोड़कर किराए के मकान वास्तु विहार में आर्थिक अपराधिकारी घुसी। बिहार में6 ठिकानों पर छापे मेरी जारी है।कार्रवाई में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।बताया जा रहा है कि यहां से कई अहम दस्तावेज और नकद बरामद हुए हैं।जांच में पाया गया कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बड़े पैमाने पर अवैध संपत्ति जमा की है।