Raid : ED की टीम बालू कारोबारियों के कई ठिकानों पर कर रही छापेमारी,जानें पूरा मामला

Edited By:  |
Reported By:
raid

धनबाद : राज्य में ईडी की दबिश एक बार फिर जारी है. आज अहले सुबह से ईडी की टीम बालू कारोबारी जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. हजारीबाग, कोलकाता के कई ठिकानों पर भी छापेमारी हो रही है. धनबाद में पोलिटेक्निक रोड स्थित मकान में रांची की टीम छापेमारी कर रही है. जगन सिंह बिहार में बालू के कारोबार से जुड़े हैं.


जगन सिंह धनबाद में पेट्रोल पम्प, हार्डकोक और बिल्डर का काम करते हैं. धनबाद में 4 से अधिक ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है.

ईडी की कार्रवाई धनबाद में जगन सिंह, पुंज सिंह, सुरेंदर जिंदल व उसके भाई अशोक जिंदल के ठिकानों पर भी रेड हो रही है. सुरेंदर जिंदल के धैया स्थित आवास, अशोक जिंदल के सिंदरी स्थित आवास व पुंज सिंह के झरिया स्थित आवास व जगनारायण सिंह के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.