रफ्तार का कहर : गिरिडीह में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, पति और बच्चा घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
rafataar ka kahar

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां गिरिडीह कॉलेज के पास ओवरब्रिज के नजदीक शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं पति और बच्चा घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर समेत घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. और आगे की कार्रवाई में जुट गई.


घटना के संबंध में मृतका के पति प्रमोद हज्जाम ने बताया कि अपनी पत्नी और बच्चा के साथ पूजा करने के लिए पथरोंन जा रहे थे. इसी क्रम में ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे प्रमोद हज्जाम और बच्चे दूर जा गिरे. वहीं कंचन देवी ट्रक के नीचे आ गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और चालक समेत घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया और अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई.