रफ्तार का कहर : लातेहार में कंटेनर की चपेट में आने से बाइकसवार व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
rafataar ka kahar

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां सदर थाना क्षेत्र के मित्तल पेट्रोल पंप के पास बेकाबू केन्टेनर ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी. हादसे में बाइकसवार व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षक संजय सिंह लातेहार आवास से विद्यालय ड्यूटी पर जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहा केन्टेनर वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में संजय की मौत हो गई. वहीं मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया. मृतक संजय सिंह मूलत: पलामू जिला के डालटेनगंज अंतर्गत सूदना निवासी बताये जा रहे हैं. इधर सूचना के साथ स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई शुरु कर दी है. वहीं घटना को लेकर शिक्षक संघ में आक्रोश व्याप्त है.