रफ्तार का कहर : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइकसवार 2 लोगों की मौत, घटना से सनसनी
लातेहार : खबर है लातेहार की जहां चंदवा थानाक्षेत्र के हिसरी के पासNH-99 पर शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइकसवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवती गंभीर रुप से घायल हो गई. घटना के बाद लोगों ने घायल युवती को अस्पताल लाया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार व्यक्ति और एक महिला बालूमाथ की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक में पीछे से अज्ञात वाहन टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बाइक पर बैठी हुई युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे राहगीरों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक उपेन्द्र उरांव घुटाम बालूमाथ का एवं मृतका सोनी कुमारी पलामू के पांकी के निवासी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.
}