रफ्तार का कहर : दो बाइक की सीधी टक्कर होने से दादा और पोते की गई जान, हादसे में 4 लोग गंभीर रुप से घायल, रांची रिम्स रेफर
गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से जहांगढ़वा थाना क्षेत्र के जाटा गांव में निर्माणाधीनNHफोरलेन पर 2 बाइक की सीधी टक्कर में दादा और पोते की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल बताये जा रहे हैं. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है किगढ़वा थाना क्षेत्र के जाटा गांव मेंNH-फोरलेन पर दो बाइक की टक्कर में दादा और पोते की मौत हो गई. लोगों ने बताया कि निर्माणाधीन एनएच फोरलेन परKTMबाइक और हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक में जोरदार टक्कर हुई जिसमें गढ़ावा थाना क्षेत्र के ढोटी गांव निवासी मुस्तफा अंसारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि इलाज के दौरान मृतक के दादा निजामुद्दीन अंसारी की मौत सदर अस्पताल में हो गई.
बता दें कि दोनों बाइक पर 3-3 लोग सवार थे. घटना में दो की मौत हो गई और शेष 4 लोग गंभीर रुप से घायल हैं जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है.
}