जवाब देने में फंसे मंत्रीजी : संजय सरावगी के चरित्र प्रमाण देने में लापरवाही के सवाल पर घिरे प्रभारी गृह मंत्री विजेन्द्र यादव

Patna-Bjp विधायक संजय सरावगी के सवाल पर नीतीश सरकार के प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव फंस गए और फिर 15 मिनट बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सवाल को ही स्थगित कर दिया.
दरअसल संजय सरावगी ने
2022 से चरित्र प्रमाण पत्र के 50 प्रतिशत मामले लंबित होने से जुड़ा सवाल किया. उनका आरोप था कि केवल तीस फीसदी युवाओं को प्रमाण पत्र मिला है..
सामान्य प्रशासन ने सवाल को जवाब के लिए गृह विभाग को भेजा, लेकिन गृह विभाग के प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने सवाल को फिर समान्य प्रशासन विभाग भेजे जाने की जानकारी दी. जबकि सवाल का जवाब विभाग की तरफ से भेज दिया गया था. मंत्री अपने जवाब पर घिर गए. बाद में मंत्री विजेंद्र यादव ने जवाब दिया.
विजेंद्र यादव ने कहा कि 2022 में 11लाख 60 हजार 725 आवेदन आए. अभी केवल 2924 मामले लंबित हैं. जबकि 14दिन में प्रमाण पत्र देने का प्रावधान है.
मंत्री के जवाब से बीजेपी विधायक संतुष्ट नहीं दिखे.दोनो के बीच बहस के बाद विस अध्यक्ष ने सवाल को स्थगित कर दिया.