पूर्व सांसद साबिर अली ने जदयू का थामा दामन : पूर्णिया में मंत्री लेसी सिंह ने उन्हें जदयू की सदस्यता दिलाई

Edited By:  |
purwa sansad sabir ali ne jdu ka thama daman

पूर्णिया: राज्यसभा के पूर्व सांसद और बड़े व्यवसायी साबिर अली ने शनिवार को जदयू की सदस्यता ग्रहण की. पूर्णिया में मंत्री लेसी सिंह के आवास पर साबिर अली ने जदयू में शामिल हुए.

इस मौके पर मंत्री लेसी सिंह ने साबिर अली को सदस्यता दिलाकर और जदयू का पट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया. लेसी सिंह ने कहा कि साबिर अली पहले भी जदयू में थे. यह उनकी घर वापसी हुई है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि साबिर अली अमौर से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और 20 अक्टूबर को नामांकन करेंगे. वहीं इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली ने कहा कि वह पहले भी नीतीश कुमार से प्रभावित थे. नीतीश कुमार ने उन्हें राज्यसभा भी भेजा था. बीच में कहीं और चले गए थे. लेकिन आज फिर उसने जदयू में घर वापसी कर ली है. सीएम नीतीश कुमार उन्हें जो भी जिम्मेदारी देंगे उसका सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे.

पूर्णिया से जे पी मिश्रा की रिपोर्ट--