पूर्णिया में स्कूली बच्ची के साथ छेड़छाड़ : परिजनों ने थाना में शिकायत कर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

Edited By:  |
Reported By:
purniya mai schooli bachi ke saath chherchhar

पूर्णिया : बड़ी खबर पूर्णिया से है जहां जिले के केनगर थाना क्षेत्र के परोरा पंचायत अंतर्गत एक निजी स्कूल परोरा में कक्षा-4 में पढ़ने वाली छात्रा के साथ विद्यालय के ही एक शिक्षक द्बारा अश्लीलता के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद परिजनों ने थाने में आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

निजी स्कूल के छात्रा से छेड़छाड़ मामले को लेकर केनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या- 8 स्थित मुगल टोली गाँव निवासी सह केनगर प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख के मोसेरा भाई मिर्जा सलीम बेग ने‌ केनगर थाना में आवेदन देकर स्कूल के ही एक शिक्षक भोकराहा गाँव निवासी तारीख आलम पिता मो० तमीम के विरुद्ध केनगर थाना में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है. पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित पिता द्वारा आरोप लगाया गया है कि मेरी 13 वर्षीय एक नाबालिग पुत्री माउंट कार्मेल इंग्लिश स्कूल परोरा में कक्षा 4 की छात्रा है जो रोज माउंट कार्मेल इंग्लिश स्कूल पढने जाती है. जिसे विद्यालय के ही एक शिक्षक तारीख आलम के द्वारा अश्लीलता के साथ रोज छेड़छाड़ करता है. बताया कि घटना की जानकारी मुझे तब मिली जब मेरी पुत्री रोती बिलखती हुई घर पहुंचने पर अमानवीय घटना की जानकारी दी. उन्होंने माउंट कार्मेल इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल पर भी अभद्रता पूर्ण व्यवहार होने के बाबजूद दोषी शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

वहीं मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि पीडिता के पिता द्वारा आवेदन‌ दिया गया है. जिस पर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई पूर्ण कर ली जाएगी. वहीं माउंट कार्मेल इंग्लिश स्कूल परोरा के प्रधानाचार्य सूरज कुमार चौधरी ने बताया कि मामला जैसे ही हमलोगों के संज्ञान में आया वैसे ही शिक्षक मो० तारीख को हटाने का कार्य किया जा रहा है. परिजनों द्वारा जो आरोप स्कूल प्रशासन पर लगाया जा रहाहै, वोगलत है.