IT टीम ने किया गिरफ्तार : भागलपुर में प्रॉपटी डीलर शंकर यादव के यहां रेड में मिले करोड़ों की संपत्ति, IT टीम ने किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
 Property worth crores found in raid at property dealer Shankar Yadav's house in Bhagalpur, IT team arrested

Desk:भागलपुर में प्रॉपटी डीलर शंकर यादव को आईटी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पटना से गई टीम को डीलर के घर से 1 करोड़ 32 लाख रुपये कैश मिले हैं।


भागलपुर मेंITकी टीम ने प्रॉपर्टी डीलर शंकर यादव के घर से 1 करोड़ 32 लाख रुपये कैश जब्त किया है



प्रॉपटी डीलर शंकर यादव के यहां करीब 12 घंटे से छापेमारी चल रही थी।