प्रिंस खान के सहयोगी और गुर्गों के घर दबिश : धनबाद पुलिस ने नगद के साथ 1 को लिया हिरासत में, छापेमारी जारी

Edited By:  |
prince khan ke sahyogi aur gurgon ke ghar dabish

धनबाद : पुलिस ने धनबाद में कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरु की है. प्रिंस के गुर्गों और संरक्षकों पर शिकंजा कसते हुए सोमवार सुबह करीब पांच बजे से लगातार छापेमारी की जा रही है.

धनबाद पुलिस की यह कार्रवाई शहर के कई इलाकों में एक साथ चल रही है. पुलिस टीमों ने वासेपुर, पांडरपाला और भूली में छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में डीएसपी और बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ की जा रही है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान जमीन कारोबारी मो. कैश के आवास पर भी दबिश दी है.

कैश का घर पांडरपाला के भट्ठा मुहल्ला इलाके में स्थित है. पुलिस उसके प्रिंस खान से कथित संबंधों की भी जांच कर रही है.

वहीं पुलिस प्रिंस खान के सहयोगी नदीम खान को हिरासत में लिया है और 2.50 लाख नगद भी पुलिस ने बरामद किया है. बता दें कि एसएसपी प्रभात कुमार ने कुछ दिन पहले ही यह संकेत दिए थे कि प्रिंस खान को सहयोग करने वाले सफेदपोश लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--