प्रसार भारती ने लॉन्च की Waves OTT सेवा : लोग 22 से ज्यादा भाषाओं में देख पाएंगे 65 लाइव चैनल्स

Edited By:  |
Reported By:
prasar bharti ne launch ki waves ott seva

रांची:भारत के नेशनल पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती ने एक बड़ी घोषणा की है. प्रसार भारती की ओर से खुद का नया ओवर-द-टॉप (OTT)प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है और इसेWavesनाम दिया गया है.

नएWaves OTTप्लेटफॉर्म के जरिए स्थानीय भाषाओं में कंटेंट देखने का विकल्प यूजर्स को दिया जाएगा. ऐसा दावा है कि इसे भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. नईOTTसेवा में यूजर्स को 22 से ज्यादा भाषाओं का कंटेंट देखने का मौका दिया जा रहा है. इन भाषाओं की लिस्ट में हिन्दी,अंग्रेजी,बंगाली,मराठी,कन्नड़,मलयालम,तेलुगू,तमिल,गुजराती,पंजाबी और असमिया शामिल हैं. इस पर 10 से ज्यादा अलग-अलग कैटेगरीज का कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकेगा. साथ ही इसमें वीडियो ऑन डिमांड,फ्री-टू-प्ले गेमिंग,रेडियो स्ट्रीमिंग और लाइवTVस्ट्रीमिंग जैसे विकल्प मिलते हैं.