BREAKING NEWS : गुप्त तहखाने से 82 किलो गाँजा के साथ पिकअप गाड़ी को पुलिस ने किया जप्त

Edited By:  |
Police seized a pickup truck along with 82 kg of marijuana from a secret basement.

रक्सौल:- रक्सौल बॉर्डर से पिकअप गाड़ी के गुप्त तहखाने से82किलो गाँजा के साथ पिकअप गाड़ी को पुलिस ने जप्त किया है। तस्करी के मामले पुलिस ने पिकअप के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।


रक्सौल डीएसपी मनीष आंनद ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी पिकअप के तहखाने में भारी मात्रा गाँजा तस्करी करके आईसीपी के रास्ते नेपाल से रक्सौल लेकर आ रहा है। हरैया थाना की पुलिस ने ओभरब्रिज के पास संदिग्ध पिकअप को रोककर तलाशी शुरू किया । तलाशी के दौरान पुलिस ने पिकअप के अंदर एक गुप्त तहखाने से आठ बंडल में कुल82किलो गाँजा जप्त किया है। गाँजा तस्करी के मामले में पिकअप के ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


ये गाँजा रक्सौल के आसपास में जमा किया जाना था। रात के अंधेरे दूसरे गाड़ी पर लोड करके बिहार के दूसरे हिस्सों में गाँजा भेजने की योजना थी। बात दे बिहार में शराब बंदी के बाद सूखे नशे का कारोबार और तस्करी पर काफी इजाफा हुआ है।

पुलिस भी अंतरराष्ट्रीय नार्कोटिक्स तस्कर गिरोह को चिंहित कर करवाई में जुटी है।

रक्सौलसेअभिषेक कुमार