पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई : 30 डिसमिल जमीन में लगी अफीम की फसल किया गया नष्ट, मामले में युवक गिरफ्तार
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :12 Feb, 2023, 07:04 PM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                            सिमडेगा : बड़ी खबर सिमडेगा से जहां पुलिस ने बानो प्रखंड के गिरदा ओपी क्षेत्र के जमतई पंचायत के धोबीगढ़ा खटांगटोली में करीब 30 डिसमिल जमीन में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया है.
मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि बानो प्रखंड के गिरदा ओपी क्षेत्र में गिरदा ओपी पुलिस ने नशे के सौदागर के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है. करीब 30 डिसमिल खेत में अफीम की खेती की जा रही थी. खेती जमतई पंचायत के धोबीगढ़ा खटांगटोली में की गई थी. जिसकी सूचना गिरदा पुलिस को मिली. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है. साथ ही पुलिस ने अफीम के फसल को भी नष्ट कर दिया है.