पुलिस को मिली कामयाबी : बिहार जाने वाली बस में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में गांजा के साथ 2 तस्करों को किया अरेस्ट
Edited By:
|
Updated :19 Oct, 2023, 05:35 PM(IST)
सरायकेला : खबर है सरायकेला की जहां पुलिस ने चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 पाटा टोल प्लाजा के पास टाटा से बिहार जाने वाली बस में छापेमारी कर 13 किलो गांजा के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये व्यक्ति के पास से एक कीपैड मोबाइल भी बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि दोनों युवक बिहार के रहने वाले हैं और टाटा से गांजा लेकर बिहार जा रहे थे. दोनों युवकों का नाम धर्मेंद्र पटेल और प्रशांत मिश्रा बताया जा रहा है. इनके पास से एक कीपैड मोबाइल भी बरामद किया गया है. पूछताछ के बाद दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि अवैध नशा के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.
}