पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : विमल सिंह हत्या मामले में कुख्यात गैंगस्टर श्याम राज शर्मा गिरफ्तार
गढ़वा: बड़ी खबर गढ़वा से जहां विमल सिंह हत्या मामले में कुख्यात गैंगस्टर श्याम राज शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. श्याम राज शर्मा पर हत्या,बैंक डकैती,रोड रोबरी सहित एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है.
बताया जा रहा है कि गढ़वा शहर के सुखबाना में पिछले दिनों जमीन विवाद में हुई गोलीबारी की घटना में विमल सिंह की हत्या अपराधियों द्वारा गोली मारकर कर दी गई थी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दो अपराधियों को भी पीट-पीटकर हत्या कर दिया था. पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.गढ़वा पुलिस ने इस कांड का मास्टर माइंड कुख्यात गैंगस्टर श्याम राज शर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
श्याम राज शर्मा पर हत्या,बैंक डकैती,रोड रोबरी सहित एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. श्याम राज शर्मा के कहने पर ही सुखबाना में जमीन विवाद में घटना घटी थी. गढ़वा सदर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस कांड में शामिल अभी अन्य अपराधी फरार चल रहे हैं.जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
}