BIG NEWS : महाकुंभ को लेकर बिहार के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया सख्त निर्देश, बिहार पुलिस अलर्ट

PATNA :महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे पटना, दानापुर, गया, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर समेत बिहार के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने राज्यभर के सभी ADG, जोनल IG, DIG, SSP, SP और रेल पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
महाकुंभ को लेकर बिहार के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देश में सभी प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने और हालात की निरंतर मॉनिटरिंग करने को कहा गया है ताकि किसी भी तरह की भगदड़ या अनहोनी की स्थिति को रोका जा सके।
पुलिस मुख्यालय ने जारी किया सख्त निर्देश
इसके तहत स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही रेलवे स्टेशनों से सटे थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है कि यदि रेल पुलिस को किसी भी समय सहायता की जरूरत हो तो तत्काल सहयोग किया जाए। प्रशासन की पूरी कोशिश है कि यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव मिले।