पकड़ी गई चालाकी : मद्य निषेध विभाग के सिपाही भर्ती परीक्षा में चोरी करते रंगेहाथ पकड़े गए 37 परीक्षार्थी..

NALANDA:-बड़ी खबर बिहार के नालंदा से हैं..यहां मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान 37 अभ्यर्थियों को हिरासत मे लिया गया है और पुलिस की टीम उनसे पुछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के आरपीएस स्कूल परीक्षा केन्द्र से 37 अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया है.इनमें 36 पुरूष और एक महिला परीक्षार्थी हैं.इनके पास से कई डिवाइस बरामद हुआ है,कई लोग ब्लूटूथ कान में सेट किए हुए थे.पुलिस को आशंका है कि ये अभ्यर्थी डिवाइस के जरिए नकल करने की तैयारी की थी.स्थानीय डीएसपी भी इन अभ्यर्थियों से पुछताछ कर रहें हैं.पुलिस के अधिकारी तत्काल इस संबंध में ज्यादा नहीं बता रहें हैं.
बताते चलें कि केन्द्रीय चयन परिषद द्वारा मद्य निषेध विभाग में 76 सिपाही पदों के लिए आज राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में परीक्षा ले रही है.इसी परीक्षा के दौरान ये परीक्षार्थी इलेक्ट्रानिक डिवाइस के जरिए कदाचार का प्रयास कर रहे थे.