30 लाख की अफीम बरामद : पुलिस ने 6.5 किलो अफीम के साथ युवक को किया गिरफ्तार
डाल्टनगंज:-बड़ी खबर पलामू जिले के डाल्टनगंज से जहां पुलिस ने एक युवक को6.5किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी मार्केट में30लाख से अधिक कीमत बताई जा रही है। युवक डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन की ओर अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करने जा रहा था। घटना देर रात करीब2बजे की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार से एक युवक अफीम लेकर डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा है।

सूचना के आधार पर वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया और रेड़मा चौक से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर सघन चेकिंग शुरू की गई। थोड़ी देर बाद एक सफेद रंग की मारुति बलेनो कार—रजिस्ट्रेशन नंबरJH01FY 5271—को पुलिस टीम ने रोका। कार में बैठे युवक के पास मौजूद काले रंग के बैग की तलाशी लेने पर छह प्लास्टिक पैकेटों में भूरा गीला पदार्थ मिला, जिसकी जांच में वह अफीम पाया गया।

पुलिस उपाधीक्षक राजीव रंजन की निगरानी में सभी छह पैकेटों को खोलकर डी.डी. किट से जांचा गया, फिर इलेक्ट्रॉनिक मशीन से वजन किया गया। कुल6.523किलोग्राम अफीम बरामद हुई। इसके साथ एक वीवो कंपनी का मोबाइल और दो सिम कार्ड भी जब्त किए गए। गिरफ्तार युवक की पहचान अभिषेक कुमार, उम्र22वर्ष, पिता राजू राम, पता—बंदुआ शाहपुर, थाना चैनपुर, जिला पलामू—के रूप में हुई है। आरोपी कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया।

पुलिस ने उसे कार व बरामद सामान के साथ थाना लाकर शहर थाना मामला दर्ज किया है। वहीं आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि अफीम की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई गई थी और इसे सप्लाई की जानी थी।
पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि आरोपी अभिषेक कुमार पर बंगाल में हुए एक साइबर फ्रॉड में भी अभियुक्त है। अभिषेक ऑनलाइन एप्प टेलीग्राम के माध्यम से18 लाख की ठगी का मामला दर्ज है।