पीएम नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन : भाजपा प्रदेश कार्यालय में महिला मोर्चा ने किया दीपोत्सव का आयोजन, बाबूलाल मरांडी समेत कई नेता हुए शामिल
रांची : पूरा देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन मना रहा है. झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है जो आज से 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस बीच कई कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसकी शुरुआत आज से शुरु हो गई. इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को महिला मोर्चा की तरफ से दीपोत्सव का आयोजन किया गया.
प्रधानमंत्री के चित्र पर लोगों ने मिठाई खिलाकर एवं दीप जलाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक सीपी सिंह, रवीन्द्र राय सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा आज संपूर्ण देश में उल्लास का माहौल है. खुशी का माहौल है और आज के दिन खुशी का माहौल स्वाभाविक है. क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस है. एक तरफ भगवान विश्वकर्मा की जयंती है तो वहीं दूसरी ओर मोदी जी की जन्मदिन, इससे बड़ा और क्या हो सकता है. एक तरफ विश्व के रचयिता और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी इस देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने में लगे हुए हैं. 2047 तक विकसित भारत बनेगा ताकि देश में कोई भी गरीब भूखे नहीं रहे. ऐसा भारत जहां हर भारतवासी को शिक्षा, स्वास्थ्य , आवास जितने भी बुनियादी चीज हैं सहज और सुलभ उपलब्ध हो सके. इस तरह के भारत के निर्माण में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लगे हुए हैं.