BIHAR POLITICS : PM नरेंद्र मोदी और CM नीतीश कुमार करेंगे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन, जेडीयू की महत्वपूर्ण बैठक

बिहार:- 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का ऐतिहासिक उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों होने जा रहा है। इसी को लेकर कटिहार में जेडीयू की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक का आयोजन बरारी विधायक विजय सिंह के आवासीय कार्यालय में किया गया, जिसमें जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।बैठक में तय किया गया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह ऐतिहासिक और सफल बनाना है, क्योंकि कोशी और सीमांचल की जनता इस पल का वर्षों से इंतजार कर रही है। एयरपोर्ट उद्घाटन के साथ-साथ कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा।
जेडीयू विधायक विजय सिंह और जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने साफ कहा कि यह क्षण सीमांचल के लिए एक नया मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि उद्घाटन से पहले 12 सितंबर को टाउन हॉल में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसकी तैयारियों को लेकर भी रणनीति बनाई गई है।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार के 20 वर्षों के कार्यकाल में बिहार ने विकास की नई ऊँचाइयाँ छुई हैं और अब पार्टी का लक्ष्य है कि इस संदेश को घर-घर तक पहुँचाया जाए। यही नहीं,2025 के लिए भी जेडीयू ने संकल्प ले लिया है—फिर से नीतीश!