पीएम नरेंद्र मोदी आज आयेंगे चतरा : हजारीबाग से प्रत्याशी मनीष जयसवाल और चतरा से कालीचरण सिंह के पक्ष में करेंगे चुनावी सभा
चतरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चतरा आयेंगे. वे चतरा लोकसभा क्षेत्र के सिमरिया स्थित मुरवे मोड़ में फुटबॉल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. एसपीजी के जवान क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले के सिमरिया-टंडवा पथ स्थित मुरवे मैदान में जनसभा को तीन बजे संबोधित करेंगे. आगमन से पूर्व हेलीपैड का पूर्वाभ्यास किया गया. सभा स्थल को एसपीजी ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है. जनसभा में लगभग चार लाख लोगों के आने की संभावना व्यक्त किया गया है. इसको लेकर भव्य पंडाल का निर्माण भी कर लिया गया है. लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगायी जा रही है. यहां चतरा व हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के काफी संख्या में भाजपा नेता,कार्यकर्ता व मतदाता पीएम को सुनने पहुंचेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. तीन हेलीपैड का निर्माण किया गया है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष समेत कई नेता कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर लगातार जायजा ले रहे हैं.
प्रधानमंत्री भाजपा से हजारीबाग प्रत्याशी मनीष जसवाल और चतरा उम्मीदवार कालीचरण सिंह के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भाजपा नेता व कार्यकर्ता लगे हुए हैं. क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर लोगों से जनसभा में शामिल होने की अपील की जा रही है. प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार नरेंद्र मोदी चतरा पहुंचेंगे. इसको लेकर लोग भी उत्सुक हैं. इसके पूर्व2014में नरेंद्र मोदी चतरा में सांसद उम्मीदवार सुनील सिंह के पक्ष में चुनावी सभा किये थे. दस साल बाद पीएम मोदी दोबारा चतरा की धरती पर कदम रखेंगे. इधर पीएम के कार्यक्रम को लेकर चतरा और हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में भाजपाई समेत आम लोगों के बीच भारी उत्साह है. पीएम के साथ भाजपा और आजसू गठबंधन के दर्जनों शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे.
चतरासे कुमार चंदन की रिपोर्ट---
}