Bihar News : गैस इंटरप्राइज कंपनी में 1 करोड़ के पाइप चोरी

Edited By:  |
Pipe theft worth Rs 1 crore in Gas Enterprise Company

गोपालगंज:- गोपालगंज से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां रुद्र गैस इंटरप्राइजेज कंपनी से चोरी हुए करोड़ों के पाइप मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर चोरी का सामान बरामद किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक कबाड़ी दुकान से -48 बड़े पाइप, 212 कटे हुए पाइप के टुकड़े एवं एक ट्रक जब्त। जिसका इस्तेमाल चोरी के माल को ले जाने में किया जा रहा था। बरामद हुए पाइपों की अनुमानित कीमत लगभग1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बीते27 नवंबर को सिधवलिया थाना क्षेत्र में पाइप चोरी की घटना हुई थी। इस मामले में रुद्र गैस इंटरप्राइजेज के स्टाफ ने आवेदन दिया था, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया।


जांच के क्रम में एसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया। तकनीकी सेल की मदद से चोरी किए गए पाइपों के लोकेशन का पता लगाया गया। सदर एसडीपीओ-2 राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम ने हुसैनगंज में कबाड़ी दुकान पर छापा मारा। मौके से - चोरी का पाइप, स्क्रैप में काटे गए212 पीस, पाइप ले जाने वाला ट्रक किया जप्त। पुलिस ने ट्रक मालिक और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि स्क्रैप को अन्य जगहों पर ले जाया जा रहा था। मुख्य आरोपी अब भी फरार। सिधवलिया थानाध्यक्ष सोमदेव झा की त्वरित कार्रवाई से बड़ी सफलता हाथ लगी है, परंतु पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल अन्य मुख्य आरोपी अभी फरार हैं। उनके ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि “विशेष टीम और टेक्निकल सेल की मदद से चोरी किए गए पाइप को सिवान से बरामद किया गया है। ट्रक और उसके मालिक-ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में शामिल बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी।”

गोपालगंज सेनमो नारायण मिश्र