PHED मंत्री नीरज सिंह बबलू पहुंचे सुपौल : कहा-छातापुर में 320 करोड़ की लागत से MVA सिस्टम किया जाएगा स्थापित

Edited By:  |
phed nantri niraj singh bablu pahunceh supol

सुपौल : जिले के छातापुर प्रखंड को पेयजल आपूर्ति के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है. बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) के मंत्री नीरज सिंह बबलू ने शुक्रवार को सुपौल जिला मुख्यालय स्थित अधिवक्ता विनय भूषण के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि छातापुर में 320 करोड़ रुपये की लागत से एमवीए सिस्टम (मल्टी विलेज स्कीम) स्थापित किया जाएगा.

इस योजना के तहत अब भूमिगत जल नहीं, बल्कि सुरसर नदी से पानी लिया जाएगा और उसे शुद्ध कर लोगों तक पहुंचाया जाएगा. यह उत्तर बिहार का पहला स्कीम होगा जिसमें सतही जल (सरफेस वाटर) का प्रयोग कर 318 वार्डों को पेयजल आपूर्ति की जाएगी. मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से इस महत्वाकांक्षी योजना को कैबिनेट की स्वीकृति मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र आयरन युक्त पानी से प्रभावित है, जिसके समाधान के लिए प्रत्येक स्थान पर आयरन रिमूवल प्लांट लगाए जाएंगे. इससे लोगों को उच्च गुणवत्ता का, शुद्ध और सुरक्षित पेयजल मिलेगा. गंदे पानी के सेवन से उत्पन्न बीमारियों पर रोक लगेगी और लोग स्वस्थ रहेंगे.

मंत्री ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत करीब 4000 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी. एमवीए सिस्टम के कारण अब हर घर में नल के माध्यम से दबावयुक्त जल पहुंचेगा, जिससे घरेलु मोटर की आवश्यकता नहीं रह जाएगी और बिजली की खपत में भी कमी आएगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री ने पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद के साथ हुई घटना को बेहद दुःखद और चिंताजनक बताया. उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की और कहा कि जनप्रतिनिधियों के सम्मान से समझौता नहीं किया जा सकता. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

मौके पर नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, मणिभूषण सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

सुपौल से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट--